ज्योति विशेष विद्यालय

 

यथा नाम तथा गुणाः की उक्ति के अनुसार ज्योति उन सबके लिए प्रकाशपुंज के समान है, जो अल्प सुविधा प्राप्त, अल्प-विकसित एवं अक्षम है। उत्तराखण्ड राज्य के हृषीकेश शहर में  विशेष बच्चों के शिक्षण व प्रशिक्षण हेतु श्रीभरत मन्दिर स्कूल सोसाइटी द्वारा 12 अप्रैल, 1993 को ज्योति स्पेशल स्कूल की स्थापना की गई। ज्योति अपने ही ढंग की अनूठी संस्था है,

यह एक विशेष विद्यालय है, जहाँ मानसिक रूप से अक्षम एवं अन्य शारीरिक विकलांगता से ग्रस्त बच्चों को आत्मनिर्भरता एवं पुनर्वास का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं प्रशासकों द्वारा ज्योति की समाज-सेवा के क्षेत्र में सोसाइटी के इस स्तुत्य प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा एवं सराहना की जाती रही है। ज्योति स्पेशल स्कूल का भवन बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

श्री भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल

 

हृषीकेश में एक आदर्श अंग्रेजी माध्यम के गुणात्मक शिक्षा हेतु स्कूल सोसाइटी ने सन् 1997 में श्री भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल की स्थापना की। C.B.S.E. नई दिल्ली से संबद्ध इस स्कूल में अच्छी शिक्षा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, स्मार्ट क्लासेज, कम्प्यूटर शिक्षा, पाठ्यक्रम सहगामी क्रिया कलाप, खेलकूद, योग, संगीत आदि की सुविधायें छात्र-छात्राओं के शिक्षण- प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध है।

एक विशाल सामूहिक प्रार्थना स्थल, मनोरम वाटिका, खेल सामग्री आदि की समुचित व्यवस्था है। मन्दिर के पवित्र परिसर में स्थित होने के कारण छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की शिक्षा की सुविधा है।