विभिन्न स्रोतों से विद्यालय में वितरित छात्रवृत्तियों का विवरण
इस छात्रवृत्ति का संचालन श्री भरत मंन्दिर परिवार द्वारा वर्ष 1979 से किया जा रहा है। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में से सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थी को चुना जाता है तथा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत रू0 300/वार्षिक प्रदान की जाती रही है जिसमें वर्तमान में वृद्धि की गई है।ज्ञातव्य है कि स्व0 पं0 ज्योति प्रसाद शर्मा स्व0 महन्त परशुराम शर्मा जी के प्रतिभावान पुत्रों में से एक थे। श्रीमती राजेश्वरी देवी एवं महन्त श्री अशोक प्रपन्न जी महाराज व श्री भरत मंन्दिर सोसायटी के वर्तमान सचिव श्री हर्षवर्धन शर्मा जी ने स्व0 पं0 ज्योति प्रसाद शर्मा की स्मृति में इस छात्रवृत्ति का शुभारंभ किया तथा अब तक कई छात्र छात्राएं इससे लाभान्वित हो चुके हैं।
यह छात्रवृत्ति वर्ष 1995-96 से प्रारंभ की गयी है। इसका शुभांरभ नगर के श्रेष्ठी श्री समीर कुमार अग्रवाल जी द्वारा किया गया जो कि श्री भरत मंन्दिर एजुकेशन सोसायटी के वरिष्ठतम सदस्य हैं। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत रू0 300/ वार्षिक के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तकर्ता छात्र छात्राओं को यह छात्रवृत्ति वितरित की जाती है। इसके अंतर्गत निर्धन मेधावी छात्र छात्राओं को गणवेश (कमीज,पैण्ट,स्वेटर आदि) भी प्रदान की जाती है।
इस छात्रवृत्ति का शुभारंभ सन् 1987 से स्व0 श्री डा0 आर0 के अग्रवाल पूर्व डायरेक्टर सोलन हिमाचल प्रदेश की स्मृति में किया गया है। इसके अंतर्गत कक्षा 08 में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता छात्र को सिल्वर मैडल एवं छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
इस छात्रवृत्ति का वितरण गणेश एवं नरेश बलोदी मैमोरियल इण्डाउमेण्ट ट्रस्ट खदरी,श्यामपुर द्वारा किया जाता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शम्भू प्रसाद बलोदी जी द्वारा स्थापित यह छात्रवृत्ति सावधि जमा कोष द्वारा संचालित है। यह छात्रवृत्ति वर्ष 1997-98 से वितरित की जा रही है। प्रत्येक वर्ष निर्धन एवं मेधावी छात्र छात्राओं में से प्राप्तांक गुणवत्ता के आधार पर(न्यूनतम 55प्रतिशत निर्धारित) कम से कम पांच विद्यार्थियों का अंतिम चयन ट्रस्ट द्वारा कर वितरित होती आ रही है। छात्रवृत्ति के अंतर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों को एक हजार रूपये वार्षिक प्रदान किये जाते हैं। छात्रवृत्ति का वितरण जनपद देहरादून एवं जनपद पौड़ी के अनेक विद्यालयों में भी किया जाता है। ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष लगभग पैंतीस हजार रूपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में वितरित की जाती है।
इस छात्रवृत्ति का वितरण वर्ष 2003 से स्व0 सेवाराम एवं स्व0 लक्ष्मी देवी के पुत्र श्री आर0 के0 अरोड़ा एवं श्री डी0 डी0 अरोड़ा द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कक्षा 8 एवं कक्षा 9 से विद्यार्थियों में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता छात्र/छात्राओं में से सर्वोच्च अंकग्राही एक एक छात्र छात्रा को चयनित किया जाता है। छात्रवृत्ति चार किस्तों में(प्रत्येक रू0 300/) में प्रदान की जाती है। एक सौ रूपये मासिक कुल बारह सौ रूपये वार्षिक है। इस प्रकार प्रत्येक वर्ष दो छात्र एवं दो छात्राओं को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिसमें रू0 4800/चार हजार आठ सौ वार्षिक वितरित किये जाते हैं।
वर्ष 2003-04 से विद्यालय में इस छात्रवृत्ति का वितरण स्वतंत्रता संग्राम सैनानी सर्वश्री परिवर्तन स्वामी एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी सर्व श्री केशवानंद स्वामी जी के नाम से उनके परिवारजनों द्वारा किया जा रहा है। परिवर्तन स्वामी(मूल नाम श्री कुंज बिहारी मिश्र) उत्तरप्रदेश के सीतापुर जनपद में नेरी गांव के मूल निवासी थेइस विभूती ने उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद श्रीदेव सुमन जी के संघर्ष से अपने आप को जोड़ते हुए स्वतंत्रता के संघर्ष मंे अहम भूमिका अदा की और पवित्र तीर्थ स्थली ऋषिकेश को कर्म स्थली बनाया।
यह छात्रवृत्ति सामान्य वर्ग के कक्षा 9 में अध्ययनरत साधनहीन किंतु प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रदान की जाती है। प्रत्येक वर्ष कक्षा 9 से पांच छात्र छात्राओं का चयन इस छात्रवृत्ति हेतु किया जात है जो कि कक्षा 12 तक मिलती है। अनुत्तीर्ण होने की दशा में छात्रवृत्ति बंद कर दी जाती है तथा अनुत्तीर्ण छात्र के स्थान पर पुनः कक्षा 9 से ही नये विद्यार्थी का चयन किया जाता है। छात्रवृत्ति की धनराशि रू0 50/मासिक कुल रू0 600/वार्षिक है। ज्ञातव्य है कि विद्यालय के एक छात्र छात्रा को केवल एक ही स्रोत से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
यह छात्रवृत्ति विद्यालय के सेवानिवृत्त कार्यालयाध्यक्ष श्री मोहन सिंह राणा द्वारा वर्ष 2012 में अपने स्वर्गीय पिता श्री हीरा सिंह राणा एवं ज्येष्ठ भ्राता स्व0 श्री दान सिंह राणा की स्मृति में प्रारंभ की गई। यह छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष विद्यालय के ऐसे निर्धन एवं मेधावी छात्र/छात्रा जो कि वार्षिक परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं, को प्रदान की जाती है।
यह छात्रवृत्ति श्री अम्बर आहूजा द्वारा अपनी किताब कि रॉयल्टी रू0 3000.00 से प्रारंभ की गई है जिसके अंतर्गत विद्यालय के कक्षा 11 एवं 12 के ऐसे छात्र छात्राओं को वार्षिक प्रदान की जाती है जो वार्षिक परीक्षा 60 प्रतिशत प्राप्तांकों से उत्तीर्ण हों साथ ही कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च प्राप्तांक प्राप्तकर्ता छात्र छात्रा को मेडिल भी प्रदान किया जाता है। इस छात्रवृत्ति का शुभारंभ वर्ष 2012 में किया गया।
यह छात्रवृत्ति हिमालय इन्स्टीट्यूट एण्ड हॉस्पिटल ट्रस्ट,स्वामीराम नगर,डोईवाला,देहरादून द्वारा स्वामी राम जी की स्मृति में प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत कक्षा 11 व 12 के सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र छात्राओं तथा निर्धन मेधावी छात्र छात्राओं को समय समय पर प्रदान की जाती है जिसके अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को रू0 3000.00 वार्षिक प्रदान किये जाते हैं।
विद्यालय में संचायिका के अंतर्गत छात्र छात्राओं में अल्प बचत को प्रोत्साहित करना तथा इससे भविष्य में होने वाले विभिन्न लाभों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाती हैं। संचायिका के अंतर्गत छात्र छात्राओं से मासिक कुछ धनराशि एकत्रित की जाती है जो कि पोस्ट आफिस में संचायिका बचत खाते में जमा की जाती है। यह धनराशि ब्याज सहित छात्रों को संचायिका के रूप में अध्ययन पूर्ण होने पर प्रदान की जाती है।