विद्यालय में भूगोल प्रयोगात्मक प्रयोगशाला है जो कि विभिन्न आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। छात्र छात्राओं को विभिन्न मॉडल की सहायता से प्रयोगात्मक कार्य कराया जाता है, जिसमें विभिन्न विषयगत मैप रीडिंग,स्कैलिंग,जलवायु,पारिस्थितिकी तंत्र, से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अनुप्रयोग शामिल है। भू विज्ञान की जटिल संरचना,,भूकम्पीय प्रभाव का अध्यययन सहित अन्य महत्वपूर्ण ज्ञान छात्र छात्राओं को प्रदान किया जाता है।