विद्यालय में एक वृहद पुस्तकालय कक्ष की स्थापना की गई है जिसमें छात्र/छात्राओं के लिए विभिन्न परीक्षापयोगी पुस्तकों का संग्रह है जिसके अन्तर्गत विषयगत अध्यध्यन सामग्री, कहानी संग्रह, काव्य, गद्य,मासिक पत्रिकाएं, समाचार पत्र
देश-विदेश के लेखकों के प्रेरक संगृह आदि संकलित हैं। विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा सम्बन्धी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट पुस्तकों एवं अध्ययन सामग्री से ज्ञानार्जन किया जाता है जो कि अत्यन्त लाभकारी सिद् हुआ है।